Rape
There is no difference
between being raped बलात्कार किये जाने और
and being pushed down a flight of cement steps सीमेंट के खड़े जीने से धकेल दिये जाने में
except that the wounds also bleed inside. कोई फर्क नहीं, सिवाय इसके कि
उस हालत में भीतर-भीतर रिसते हैं ज़ख्म.
There is no difference
between being raped बलात्कार किये जाने और
and being run over by a truck ट्रक से कुचल दिये जाने में
except that afterward men ask if you enjoyed it. कोई फर्क नहीं, सिवाय इसके कि
उसके बाद मर्द पूछता है –मज़ा आया ?
There is no difference
between being raped बलात्कार किये जाने और
and being bit on the ankle by a rattlesnake किसी ज़हरीले नाग के काटने में
except that people ask if your skirt was short कोई फर्क नहीं, सिवाय इसके कि
and why you were out alone anyhow. लोग पूछते हैं क्या तुमने छोटा स्कर्ट पहना था
और भला क्यों निकली थी घर से अकेली.
There is no difference
between being raped बलात्कार किये जाने और
and going head first through a windshield शीशा तोड़कर सर के बल निकलने में
except that afterward you are afraid और कोई फर्क नहीं, सिवाय इसके कि
not of cars तुम डरने लगती हो
but half the human race. गाड़ी से नहीं, बल्कि मर्द ज़ात से.
The rapist is your
boyfriend’s brother. बलात्कारी तुम्हारे प्रेमी का भाई है.
He sits beside you in the movies eating popcorn. वह
सिनेमाघर में बैठता है तुमसे सटकर पॉपकॉर्न खाता हुआ.
Rape fattens on the fantasies of the normal male बलात्कार पनपता है सामान्य पुरुष के कल्पनालोक में
like a maggot in garbage. जैसे कूड़े की ढेर पर गोबरैला.
Fear of rape is a cold wind
blowing बलात्कार का भय एक शीतलहर की तरह बहता है
all of the time on a woman’s hunched back. हर समय चुभता किसी औरत के कूबड़ पर.
Never to stroll alone on a sand road through pine woods, सनोबर
के जंगल से गुजरती रेतीली सड़क पर
कभी अकेले नहीं टहलना,
never to climb a trail across a bald नहीं चढ़ना किसी निर्ज़न पहाड़ी पगडण्डी पर
without that aluminum in the mouth बिना मुँह में चाक़ू दबाए
when I see a man climbing toward me. जब देख रही हो किसी मर्द को अपनी ओर आते.
Never to open the door
to a knock कभी मत खोलना दरवाज़ा किसी दस्तक पर
without that razor just grazing the throat. बिना हाथ में उस्तरा लिये.
The fear of the dark side of hedges हाते के अँधेरे हिस्से का भय,
the back seat of the car, the empty house कार की पिछली सीट का, भय खाली मकान का
rattling keys like a snake’s warning. छनछनाती चाभियों का गुच्छा जैसे साँप की चेतावनी
The fear of the smiling man उसकी जेब में पड़ा चाकू इस इंतज़ार में है
in whose pocket is a knife.
The fear of the serious man कि धीरे से उतार दिया जाय मेरी पसलियों के बीच.
The fear of the serious man कि धीरे से उतार दिया जाय मेरी पसलियों के बीच.
in whose fist is locked hatred. उसकी मुट्ठी में बंद है नफरत.
All it takes to cast a rapist
to be able to see your body बलात्कारी की भूमिका में उतरने के लिये काफी है
as jackhammer, as blowtorch, as adding-machine-gun. कि क्या वह देख पाता है तुम्हारी देह को,
All it takes is hating that body छेदने वाली मशीन की नज़र से,
your own, your self,
your muscle that softens to flab. दाहक गैस लैम्प निगाह से,
अश्लील
साहित्य और गन्दी फिल्मों की तर्ज़ पर.
All it takes is to push what
you hate, जरुरी है बस तुम्हारे शरीर से, तुम्हारी
अस्मिता,
what you fear onto the soft alien flesh. तुम्हारे स्व, तुम्हारी कोमल मांसलता से
To bucket out invincible as a tank नफरत करने भर की.
armored with treads without senses यही काफी है कि तुम्हें नफरत है जिस चीज से,
to possess and punish in one act, डरती हो तुम उस शिथिल पराये मांस के साथ जो-जो करने से
to rip up pleasure, to murder those who dare उसी के लिये मजबूर किया जाना.
live in the leafy flesh open to love. संवेदनशून्य पहियों से सुसज्जित
किसी अपराजेय टैंक की तरह रौंदना,
अधिकार जमाना और सजा देना साथ
चीरना-फाड़ना मज़ा लेना,
जो विरोध करे उसे क़त्ल करना
भोगना मांसल देह काम-क्रीडा के लिये अनावृत.
.............Marge Piercy ..........डॉ नीरज कृष्ण
Comments
Post a Comment