Daughters' Day


Daughters' Day
सरकार के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त से पूरे सप्ताह को बेटी सप्ताह के रूप में मानाने का निश्चय किया गया है।सरकार के कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंग अनुपात सुधारना और लड़कियों जो शिक्षित बनाना है।
महिला एवं बाल विकाश मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीटर पर एक नयी मुहीम की अपील की हैं कि लोग "Daughter-in- law" की जगह लोग सिर्फ "Daughter" का ही प्रयोग करें जो निश्चित ही एक सकारात्मक पहल है।

Comments